Hansika Motwani Wedding Anniversary: हंसिका की शादी को पूरा हुआ एक साल, राजस्थान के इस किले में लिए थे सात फेरे
|Wedding Anniversary of Hansika Motwani हंसिका मोटवानी कल यानी 4 दिसंबर 2023 को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाली हैं। एक्ट्रेस बीते साल बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया संग शादी के बंधन में बंधी थी। उनकी शादी बेहद ही रॉयल अंदाज में हुई थी। सिर्फ इतना ही नहीं हंसिका ने अपनी शादी को शो के जरिए डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी दिखाया।