Gulmohar Movie Review: शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की अदाकारी से महका रिश्तों का ‘गुलमोहर’
|Gulmohar Movie Review गुलमोहर के जरिए शर्मिला टैगोर एक दशक बाद अभिनय की दुनिया में लौटी हैं। यह उनका ओटीटी डेब्यू भी है। वहीं द फैमिली मैन वाले मनोज बाजपेयी इस बार पारिवारिक समस्याओं में उलझ गये हैं। फिल्म का निर्देशन राहुल चित्तेला ने किया है।