Govinda की लाइसेंसी रिवॉल्वर हुई सीज, गोलीकांड के बाद मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
|Govinda Shot मंगलवार सुबह गोविंदा (Govinda) के गलती से पैर में गोली लगनी की खबर ने सनसनी फैला दी। आनन-फानन में घायल गोविंदा को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। खबरों के अनुसार उधर मुंबई पुलिस ने इस मामले का संझान लेते हुए अभिनेता की लाइसेंसी रिवॉल्वर (Govinda Revolver) को सीज कर दिया है।