GOAT: सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप निकली Thalapathy Vijay की ‘गोट’, 5 कारणों से बनी मस्ट वॉच मूवी
|तमिल सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की गोट मूवी इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। कमाई के मामले में लगातार धमाल मचाने वाली गोट (GOAT) की चर्चा इस वक्त इतनी क्यों हो रही है किस वजह से विजय की फिल्म को इतनी सक्सेस मिल रही है। आइए इस लेख में वो 5 कारण जानते हैं जो गोट को एक मस्ट वॉच मूवी बनाते हैं।