Globoil Awards: रैम्प पर दीया मिर्जा, कई टीवी स्टार्स भी आए नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा बीते रोज पॉवई के होटल रेनेसां में ऑर्गनाइज 19वें ग्लोबॉइल अवॉर्ड्स फॉर द वर्ल्ड 2015 का हिस्सा बनीं। हेवी एम्ब्रॉइडेड लहंगे और ज्वैलरी में नजर आईं दीया ने रैम्प पर अपना जलवा दिखाया।    टीना दत्ता, रश्मि देसाई, मृणाल जैन, विशाल सिंह, गुरमीत चौधरी, रुसलान मुमताज, निराली मेहता, ऐश्वर्या सखूजा, ऋत्विक धनजानी समेत कई टीवी सेलेब्स भी इस इवेंट में स्पॉट किए गए। वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी यहां प्रेजेंट रहीं।   आगे की स्लाइड्स में देखें, इवेंट से जुड़ी स्टार्स की फोटोज… 

bhaskar