Ganapath Part-1 Review: ‘ये कहां आ गये हम…’, गनपत पार्ट-1 को देख गुनगुनाने लगेंगे ये गीत, पढ़िए क्यों?
|Ganapath Part-1 Review गणपत पार्ट-1 सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है जिनके नाम क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्में हैं। विकास इस बार एक अलग लाइन में चले गये हैं जहां डिस्टोपियन जॉनर को उन्होंने फिल्म का विषय बनाया है। भारतीय परिवेश में रची-बसी हॉलीवुड जैसी दिखने वाली फिल्म है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की दूसरी फिल्म है।