Ganapath Box Office Day 5: हॉलीडे पर भी ‘गणपत’ को नहीं मिले दर्शक, विजय दशमी पर टाइगर की फिल्म गिरी औंधे मुंह
|गणपत एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो समय से आगे की कहानी दिखाती है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ- साथ कृति सेनन भी जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। हालांकि फिल्म ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने के लिए संघर्ष कर रही है।