Gadar 2 Worldwide Box Office: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गदर 2 शामिल, बाहुबली को लिस्ट से किया आउट
|Gadar 2 Worldwide Box Office Collection गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी खतरनाक खेल जारी है। सनी देओल की गदर 2 अब तक कई फिल्मों को पछाड़ चुकी है। इस लिस्ट में नया नाम शामिल हुआ है साल 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली द बिगनिंग का। एसएस राजामौली की इस फिल्म ने भी गदर 2 के आगे घुटने टेक दिए है।