Gadar 2 Review: बाइस साल बाद फिर मचा गदर, तारा सिंह के किरदार में सनी देओल की जोरदार वापसी
|Gadar 2 Review गदर 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के समय नौजवान पीढ़ी उम्र के चौथे दशक में होगी जिसके लिए गदर 2 यादों का खजाना लेकर आयी है। हालांकि गदर की रिलीज के समय जन्म लेने वाली पीढ़ी को सीक्वल लाउड लग सकता है लेकिन फिल्म के जज्बात अपनी जगह ठीक हैं और सनी की अदाकारी ने उसे विश्वसनीय बनाया है।