Gadar 2 Box Office Day 47: ‘जवान’ की आंधी में जड़ें जमाए खड़ी है ‘गदर 2’, बिजनेस में बस कुछ करोड़ का अंतर
|Gadar 2 Box Office Collection Day 47 सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे करने जा रही है। फिल्म के कलेक्शन में अब काफी गिरावट आ चुकी है लेकिन ये गिरावट रिलीज के लगभग दो महीने बाद आई है। वहीं जवान का कलेक्शन 20 दिनों में ही घटकर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।