Fukrey 3 Collection Day 25: रफ्तार पकड़ने में ढेर हुई ‘फुकरे 3’, लाखों में जारी है फिल्म की कमाई का सिलसिला
|बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्तों से ज्यादा समय से राज कर रही फिल्म फुकरे 3 की स्टोरी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म शतक बनाने से थोड़ी ही दूर है। शुरुआत में बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ने वाली इस फिल्म की स्पीड कुछ दिनों में थोड़ी स्लो हो गई। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अब भी फुकरे 3 पकड़ बनाए हुई है।