Friday Releases: 2020 के आख़िरी शुक्रवार को बॉक्स ऑफ़िस पर ‘वंडर वुमन 84’ से भिड़ेगी ‘शकीला’
|15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति मिलने के बाद फ़िल्में सिनेमाघरों में आना शुरू हो गयी हैं। हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप और दर्शकों की हिचक के चलते अभी बॉक्स ऑफ़िस पर पहले जैसी रौनक लौटने में वक़्त लगेगा।