Friday Releases: ‘तेजस’ और ’12th फेल’ समेत इस शुक्रवार रिलीज हो रहीं ये फिल्में, क्या मिलेगी फ्लॉप से मुक्ति?
|Friday Releases In Cinemas बॉक्स ऑफिस पर पिछली फिल्मों का हश्र देखते हुए यह शुक्रवार अहम हो गया है। इस हफ्ते कंगना रनोट की तेजस के अलावा विक्रांत मैसी की 12th फेल भी आ रही है जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के दम पर दर्शक बटोर सकती है।