Fraud Loan App : लोन एप धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, चीनी नागरिक सहित चार गिरफ्तार
|Fraud Loan App साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपित जिक्सिया झांग भी चीनी नागरिक है। एक अन्य प्रमुख अभियुक्त उमापति उर्फ अजय के साथ वह फरार है। राजस्थान से भी एक शख्स इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।