FIRST LOOK: \’ब्रदर्स\’ में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी करीना कपूर खान

('ब्रदर्स' के लिए करीना कपूर खान का फर्स्ट लुक) मुंबई. अपकमिंग फिल्म 'ब्रदर्स' के लिए करीना कपूर खान का फर्स्ट लुक सामने आया है। अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर इस फिल्म में करीना का स्पेशल अपीयरेंस है। वे फिल्म के डांस नंबर 'मेरा नाम मैरी' में नजर आएंगी।   गणेश आचार्य ने इस सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है और उनका दावा है कि यह साल 2015 का 'चिकनी चमेली' ('अग्निपथ' में कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया सॉन्ग) होगा।   बता दें कि करण मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, शेफाली शाह और आशुतोष राणा भी अहम रोल में होंगे। traफिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होगी।   आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं फिल्म की बाकी स्टार कास्ट (अक्षय, सिद्धार्थ, जैकलीन और जैकी श्रॉफ) के लुक्स…

bhaskar