‘FIR लिखाने जाओ तो मिलती है फटकार’

साहिबाबाद
लोगों की सेफ्टी का दावा करने वाली पुलिस अब डांट-फटकार भी लगाने लगी है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि दो फरियादी कह रहे हैं। दरअसल, यह दोनों लोग शालीमार गार्डन पुलिस चौकी में चोरी की रिपोर्ट करवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज करने के बजाय फटकार लगाकर बैरंग लौटा दिया।

हालांकि इन दोनों ने सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं। अब दोनों फरियादी एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर जाने का मन बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र में तमंचे के बल पर बदमाशों ने निजी कंपनी कर्मचारी को लूट लिया था। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घटना की फुटेज पुलिस को दी गई। मगर, चार दिन बीतने के बाद भी घटना की रिपोर्ट तक पुलिस ने दर्ज नहीं की। वहीं पप्पू कॉलोनी में कार का शीशा तोड़ ईसीएम चुराकर भागता चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। इस घटना की भी एफआईआर दर्ज करना पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा।

विक्रम एनक्लेव में रहने वाले प्रदीप दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। बीते रविवार रात करीब तीन बजे वह घर लौट रहे थे। तभी शालीमार गार्डन के मुख्य मार्ग पर दो युवकों ने उन्हें रोककर उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। बदमाशों ने उनका बैग, सोने की अंगूठी और नकदी लूट ली। बैग में हजारों की नकदी और कंप्यूटर का कुछ सामान था। वारदात के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। अगले दिन उन्होंने चौकी पर लिखित शिकायत दी और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी। मगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। घटना के बाद से वह चौकी-थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

दूसरी घटना शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र के पप्पू कॉलोनी की है। 22 मार्च को रमेश की कार का शीशा तोड़कर बदमाश ईसीएम चुरा ले गए थे। ईसीएम निकालकर ले जाता चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया। इस घटना में भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दी गई। मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

दोनों फरियादी अब एसएसपी से मामले की शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों का कहना है कि पुलिस टालमटोल का रवैया अपना रही है। एफआईआर कराने जाओ तो डांट-फटकार कर भाग देती है। उधर, एएसपी विपिन टाडा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करना बड़ी लापरवाही है। एसएचओ और चौकी इंचार्ज से बात कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,