Fees of Bollywood Singers: 45 मिनट के 35 लाख रु. लेते हैं हनी सिंह
|(बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह) मुंबई. फेमस रैपर यो यो हनी सिंह 32 साल के हो गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं। जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ी है, वैसे ही उनकी फीस में भी सतत बढ़ोतरी हुई है। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वे इनमें सिंगिंग के लिए हर गाने के हिसाब से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि, कभी-कभी यह फीस और भी ज्यादा हो जाती है। उदाहरण के लिए सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कॉकटेल' के सॉन्ग ' मैं शराबी…' के लिए उन्होंने 70 लाख रुपए लिए थे। इसके अलावा हनी सिंह का लाइव कंसर्ट का अलग ही हिसाब है। बताया जाता है कि 45 मिनट के प्रोग्राम के लिए उनकी फीस 35 लाख रुपए होती है। यह हैं चर्चित गाने: – 'आज डे है सनी सनी'… 'यारियां' (फिल्म) – 'लुंगी डांस…' – 'चेन्नई एक्सप्रेस' (फिल्म) – 'अता माझी सटकली…' – 'सिंघम रिटर्न्स' (फिल्म) – 'पार्टी विद द भूतनाथ…' – 'भूतनाथ रिटर्न' (फिल्म) – 'ब्रेक अप पार्टी…' (एल्बम) – 'ब्रिंग मी बैक…' (एल्बम) – 'हाई हील्स…' (एल्बम) – 'ऐना भी ना डोप शोप…' (एल्बम) आगे की स्लाइड्स में जानते हैं बॉलीवुड के फेमस…