\’FAN\’ सहित शाहरुख की ये फिल्में भी हैं Hollywood Movies की Copy
|मुंबई. इस हफ्ते रिलीज हो रही शाहरुख खान स्टारर मनीष शर्मा की फिल्म ‘फैन’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘द फैन’ की कॉपी है, जिसमें रॉबर्ट डी नीरो और वेस्ली स्नाइप्स लीड रोल में थे। फर्क सिर्फ इतना है कि उस फिल्म में दो अलग-अलग किरदार थे और यहां शाहरूख अकेले ही दोनों किरदार निभा रहे हैं। दोनों फिल्मों का ट्रेलर भी एक जैसा… डायरेक्टर टोनी स्कॉट की ‘द फैन’ एक स्पोर्ट्स स्टार और उसके फैन के बीच की कहानी थी, जबकि शाहरुख की ‘फैन’ एक सुपरस्टार और उसके दीवाने फैन की कहानी है। दोनों फिल्मों का ट्रेलर भी काफी हद तक मिलता जुलता है। वैसे हॉलीवुड फिल्म ‘द फैन’ को ना ही ज़्यादा तारीफे मिली थी और ना ही वो फिल्म अच्छी थी। इस बात का फायदा शाहरुख की फिल्म को मिल सकता है। लेकिन दोनों फिल्म में काफी ज़्यादा सिमलैरिटीज है। अब देखना ये हैं कि शाहरूख की ‘फैन’ को उनके फैन्स कितना पसंद करते हैं। वैसे, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब शाहरुख की कोई फिल्म किसी हॉलीवुड फिल्म की…