EPFO ने 2015-16 में मेंबरों को दिए लाभ के 47,630 करोड़ रुपये
|कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले वित्त वर्ष में अंशधारकों के लाभ के रूप में 47,000 करोड़ रुपये तथा पेंशन भुगतान के रूप में 8,200 करोड़ रुपये बांटे। ईपीएफओ ने 2015-16 में 1.18 करोड़ दावों का निपटान किया।
संगठन ने एक बयान में कहा, ‘वित्त वर्ष 2015-16 में ईपीएफओ ने सदस्यों के लाभ के रूप में 47,630 करोड़ रुपये तथा मासिक पेंशन के रूप में 8,200 करोड़ रुपये वितरित किये।’ इसके अलावा ईपीएफओ ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों के नामकांन और खासकर नगरपालिकाओं के साथ नामांकन की स्थिति पर नजर रखने के लिए कई कदम उठाए हैं।
इसके तहत वर्करों को प्रत्यक्ष रूप से या कॉन्ट्रैक्टरों के जरिए एनरॉल करने वाली सरकारी संस्थाएं समेत प्रमुख एंप्लॉयर्स वर्करों के डिटेल देख सकते हैं जिसमें पीएफ बकाये की राशि का पेमेंट भी शामिल है।
पढ़ें: मार्च 2016 से ऑनलाइन निकल सकेगी PF की रकम
ईपीएफओ कॉम्प्लायंस रिपोर्टिंग मेकनिजम को डिजिटाइज करने जा रहा है। संस्था के मुताबिक, इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कॉम्प्लायंस रिपोर्टिंग ऑनलाइन हो जाने की उम्मीद है। ईपीएस पेंशनरों के डेटा आधार के साथ जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business