Entertainment Top 5 News 16 Jan: बॉक्स ऑफिस पर HanuMan ने बनाई पकड़, 75वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा, 5 बड़ी खबरें
|Entertainment Top 5 News 16 January 2024 प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी। सितंबर में अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होना था लेकिन लेखकों के हड़ताल के चलते इसे टाल दिया गया था। वहीं अब 16 जनवरी को अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इसके अलावा हनु-मैन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चर्चा में बना हुआ है।