Entertainment News: 27 साल बाद फिर प्रभु देवा के साथ दिखेगी काजोल की जोड़ी, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
|काजोल अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ फिल्म करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने प्रभु के साथ करीब 27 साल पहले तमिल फिल्म मिनसारा कनावु में काम किया था। अब वह प्रभु के साथ एक एक्शन फिल्म करने जा रही हैं। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर तमिल फिल्मकार चेरन के हाथों में होगी।