Entertainment: लाइमलाइट के लिए काम नहीं करतीं Shruti Haasan, फिल्मों में आने की एक्ट्रेस ने अब बताई असली वजह
|Entertainment किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नेक इरादों की जरूरत होती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री श्रुति हासन अभिनीत फिल्म सालार के सेट पर। एक साक्षात्कार में श्रुति ने कहा कि इस फिल्म से मुझे जो अनुभव चाहिए था वो मिल गया है। मेरे सह कलाकार और निर्देशक प्रगतिशील लोग हैं।