Entertainment: क्या शोले का भी बनेगा सीक्वल! फराह खान की थी ख्वाहिश, और अब…
|Entertainment फराह खान के लिए उनकी पहली फिल्म मैं हूं ना उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है जबकि उसके बाद फराह ने ओम शांति ओम फिल्म का भी निर्देशन किया था। समीक्षकों की समीक्षा और आलोचनाओं के बाद कई बार थोड़ा ज्यादा ध्यान देने लग जाते हैं कि फिल्म में और क्या करें। पहली फिल्म में कुछ नहीं पता होता है। मैं बहुत खुश थी कि मुझे पहली फिल्म मिली।