Emraan Hashmi: फिल्मों में अपने करियर को लेकर इमरान ने कही बड़ी बात, कहा मैं एक्टिंग को अभिनय के तौर पर नहीं..
|इमरान कहा जाता है कि कला कभी पूर्ण नहीं होती है। कलाकार हर बार अपनी कला में हमेशा कुछ न कुछ नया और अलग करने की कोशिश करता है। अपने अभिनय की प्रेरणा को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत में इमरान कहते हैं ‘समय के साथ-साथ हमारे लक्ष्य हमेशा बदलते जाते हैं और हम आगे बढ़ते जाते हैं। जिंदगी में काम को लेकर भूख बने रहना भी बहुत जरूरी है।