Disha Parmar ने दोस्तों संग की बैचलर पार्टी, राहुल वैद्य की दुल्हन बनने में बस तीन दिन बाकी
|बिग बॉस फेम राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में अब बस तीन दिन बाकी हैं। 16 जुलाई को दोनों सात फेरे लेंगे। उससे पहले दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। इस बीच दिशा ने अपनी दोस्तों संग बैचलर पार्टी एंजॉय की।