Dia Mirza ने प्रेग्नेंसी पर दी सफाई- ‘शादी इसलिए नहीं की, क्योंकि प्रेग्नेंट हो गयी थी…’, बतायी असली वजह
|दीया की शादी काफ़ी अलग रही क्योंकि इसमें कुछ रूढ़िवादी रस्मों को अंजाम नहीं दिया गया। उनकी शादी एक महिला पुजारी ने करवायी थी जो आम तौर पर नहीं होता। वहीं साज-सज्जा में इस बात का ख़्याल रखा गया कि पर्यावरण को नुक़सान ना हो।