Dhoni के मुकाबले ज्यादा क्लासी बल्लेबाज क्यों हैं विराट कोहली, लांस क्लूजनर ने बताई दिलचस्प वजह
|लांस क्लूजनर ने कहा कि मैं धौनी में अपनी छवि देखता हूं। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज ज्यादातर पारियों में एक एंकर की भूमिका निभाते हैं लेकिन धौनी एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वो गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते हैं बिल्कुल मेरी तरह।