Deepak Tijori की फिल्म Tipppsy ट्रेलर हुआ रिलीज, सालों बाद पर्दे पर दमदार वापसी करने को तैयार अभिनेता
|दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की फिल्म टिप्सी (Tipppsy) का गुरुवार 25 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हुआ। इस इवेंट को मुंबई में रखा गया जिसमें निर्देशक महेश भट्ट और पूजा भट्ट भी शामिल हुए। इस फिल्म में दीपक के अलावा अलंकृता सहाय नताशा सूरी कैनात अरोरा नाजिया हुसैन सोनिया बिर्जे हरजिंदर सिंह मनदीप कौर संधू और दानिश भट्ट नजर आ रहे हैं।