Daaku Maharaaj Day 4 Box Office: डाकू महाराज का आतंक! बुधवार को कमाई पर नहीं लगा ब्रेक, झमाझम बरसे नोट
|तेलुगु फिल्मों का क्रेज फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ही है जिसे सिनेमाघरों में आए 41 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। पुष्पा 2 के बाद अब नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। बुधवार को कमाई में इसने गेम चेंजर को भी पीछे छोड़ दिया है।