CUET UG Result 2024 Date: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा? NTA ने बताया कितना लगेगा और समय
|CUET-UG का परिणाम आने में करीब दस से पंद्रह दिन का और समय लग सकता है। NTA ने परिणाम को जारी करने की अनुमानित तारीख 30 जून दी है। इस बार सीयूईटी-यूजी की परीक्षा 29 मई को ही खत्म हो गई थी । ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि यह परिणाम 20 जून के आसपास आ जाएगा।