COP29: संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में भारत को लेकर क्यों जताई गई चिंता? विशेषज्ञों ने की खास अपील

COP29 Climate Summit संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन कॉप-29 में भारत में बिगड़ती हवा को लेकर चिंता जताई गई है। खासकर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लिए। इसके लिए दुनियाभर के विशेषज्ञों ने खास अपील की है और भारत से कहा है कि वह अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों (एसएलसीपी) से निपटे। पढ़ें रिपोर्ट।

Jagran Hindi News – news:national