Congress: रूसी पर्यटकों के अंतिम संस्कार पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल, कहा- जली लाशें कहानियां नहीं सुनातीं
|ओडिशा के होटल में पिछले हफ्ते संदिग्ध परिस्थितियों में दो रूसी नागरिकों की मौत पर मनीष तिवारी ने सवाल उठाया है जिसमें उन्होंने कहा कि इसाई प्रथा के अनुसार दोनों के शव दफनाए क्यों नहीं गए। उनके शवों को जला क्यों दिया गया।