Collar Bomb Review: कॉलर बॉम्ब की ‘टिक-टिक’ में रहस्य और रोमांच के कई धमाके, पढ़िए पूरा रिव्यू
|सानी जज़्बात के इस खेल को न्यानेश ज़ोटिंग ने एक घंटा 26 मिनट की दिलचस्प थ्रिलर फ़िल्म के रूप में पेश किया है और लेखक निखिल नायर के साथ मिलकर ऐसी घटनाओं का जाल बुना है जो धीरे-धीरे दर्शक को अपनी गिरफ़्त में ले लेता है।