CM हाउस पर कार्रवाई को लेकर असमंजस

नई दिल्ली
उत्तरी एमसीडी के अधिकारी सीएम हाउस पर कार्रवाई को लेकर असमंजस में हैं। अधिकारियों की समझ में नहीं आ रहा कि क्या किया जाए।

दरअसल उत्तरी एमसीडी के मेयर रविंद्र गुप्ता रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर डेंगू की जांच के लिए गए थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। सीएम के साथ वाले घर में जांच की गई तो वहां डेंगू का लार्वा पाया गया। इस पर घर के मालिक को नोटिस थमा दिया गया।

सीएम हाउस में एमसीडी कर्मचारियों को जांच के लिए जाने नहीं दिया गया। इस पर मेयर खासे खिन्न हैं। सूत्रों का कहना है कि मेयर रविंद्र गुप्ता ने अधिकारियों से सीएम पर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है, लेकिन कार्रवाई को लेकर एमसीडी अधिकारी असमंजस में हैं। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर उन्होंने सीएम पर एफआईआर या कोई और कार्रवाई की तो उन पर गाज गिर सकती है।

कोई भी अधिकारी इस विषय पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर सीएम केजरीवाल ने अपने घर में डेंगू की जांच क्यों नहीं होने दी जबकि वह डेंगू से लड़ने के लिए पूरी दिल्ली से सहयोग मांग रहे हैं।

मेयर रविंद्र गुप्ता का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से डेंगू की जांच से रोका जाना शर्मनाक है। यह कानून का सीधे तौर पर उल्लंघन है। डेंगू जांच रोकने पर एमसीडी, रोकने वाले के खिलाफ एफआईआर तक कर सकती है। हालांकि गुप्ता इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि वे सीएम पर कार्रवाई करेंगे या नहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times