Climate Change: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ रहा भारत, विकसित देशों से ज्यादा दिया योगदान
|भारत ने जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए 2022 में जलवायु वित्त में 1.28 अरब डालर का योगदान दिया है। भारत का योगदान कुछ विकसित देशों के योगदान से भी ज्यादा है। ब्रिटेन स्थित थिंक टैंक ओडीआइ और ज्यूरिख क्लाइमेट रेजिलिएंस अलायंस के विश्लेषण में यह बात सामने आई है। हीं आस्ट्रेलिया स्पेन कनाडा और ब्रिटेन ने भी इस मोर्चे पर उम्मीद से खराब प्रदर्शन किया है।