Cinema Lovers Day 2024: सिनेमा के शौकीनों के लिए खुशखबरी! इस दिन घटे दामों पर देखें बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्में
|Movie Ticket Price सिनेमाघरों में इस हफ्ते सिनेमा लवर्स डे मनाया जा रहा है जिसके तहत पीवीआर आइनॉक्स ने टिकटों की कीमत में भारी कटौती की है। इस शुक्रवार सभी नई और पुरानी फिल्मों घटे दामों पर देखी जा सकती हैं। इससे पहले 2022 और 2023 में भी नेशनल सिनेमा डे का आयोजन किया जा चुका है। तब लाखों लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखी थीं।