Chhaava Worldwide Collection: ये कहर नहीं रुकेगा! दुनियाभर में छावा का तूफान, 5 फिल्मों का कर सकती है सूपड़ा साफ
|विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक अच्छी कमाई कर रही है। इंडिया में ये ऐतिहासिक फिल्म जितनी रफ्तार से दौड़ रही है उससे दोगुनी तेजी से ये मूवी दुनियाभर में कमा रही है। छावा ने वर्ल्डवाइड तारा सिंह की गदर 2 का काम तो पहले ही तमाम कर दिया था अब फिल्म की नजर इन पांच रिकॉर्ड्स पर है।