Chhaava Collection Day 27: रहम खाने को तैयार नहीं ‘छावा’, Shah rukh Khan की इस फिल्म को टक्कर देने उतरे विक्की कौशल
|Chhaava Box Office Collection Day 27 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ रही है। सामने कोई भी बड़ी रिलीज ना होने की वजह से फिल्म का कमाल तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर चालू है। छावा ने अपने सामने सभी फिल्मों को पस्त कर दिया है। इसका कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है।