Chhaava Box Office Collection: 1000 करोड़ की फिल्म का छावा ने किया बंटाधार, Pushpa 2 पर मंडराए खतरे के बादल
|लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म छावा (Chhaava Story) हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही का बड़ी फिल्मों के लिए खतरा बनी हुई थी लेकिन अब साउथ में भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार कर रही है। आते ही महज चार दिनों के अंदर छावा ने एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा और अब पुष्पा 2 के लिए खतरा बनी।