Chhaava की शूटिंग के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे थे Vicky Kaushal, बिग बॉस से जुड़े शख्स ने किया खुलासा
|छावा को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म का क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हो रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है। मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में ढलने के लिए विक्की कौशल ने कितनी मेहनत की ये तो फिल्म में साफ पता लग रहा है। क्या आपको पता है कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत रोए थे।