Chamak Review: सुरों की कशिश और रोमांच की तपिश का बेहतरीन तालमेल, ‘काला’ के किरदार में बिखरी परमवीर की ‘चमक’
|Chamak Web Series Review चमक सही मायनों में एक म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज है। इसका निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। सीरीज में मुख्य भूमिका परमवीर चीमा ने निभाई है जो ओटीटी स्पेस में सक्रिय हैं मगर उनके अभिनय की सही चमक इसी सीरीज में सामने आयी है। चमक सोनी लिव पर स्ट्रीम की गयी है। मनोज पाहवा और सुविंदर विक्की ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।