‘CBI ने मोहल्ला क्लिनिकों की भी जांच शुरू की’

नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर सीबीआई ने मोहल्ला क्लिनिकों की भी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने पीएम और शाह को चुनौती दी कि जांच शुरू करने से पहले वे पुराने मामलों में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भिजवाकर दिखाएं।सीएम ने रविवार सुबह ट्वीट किया। लिखा, ‘अब सीबीआई ने मोहल्ला क्लिनिक्स की जांच शुरू कर दी है। वो लोग 3 लाख पेज लेकर गए हैं। सभी सीडीएमओ, 2 अडिशनल डायरेक्टर्स, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, अडिशनल सेक्रेटरी, डायरेक्टर के ओएसडी और दूसरे अफसरों को भी समन भेजे गए हैं।’ सीएम ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए लिखा, ‘मोदी जी, दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद करवाने की बजाए देश में मोहल्ला क्लिनिक खोलिए।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधा। कहा, ‘सीबीआई सीधे अमित शाह को रिपोर्ट करती है। मैं पूछना चाहता हूं कृपया नए केस शुरू करने से पहले बताएं कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई में जो मामले चल रहे हैं, उनका क्या होगा? सीएम ने यह भी दावा किया कि सीबीआई जो 3 लाख पेपर्स लेकर गई, उनकी फोटोकॉपी करवाने में दिल्ली सरकार को 3 लाख रुपये खर्च करने पड़े। इसके लिए अफसरों को विशेष अनुमति लेनी पड़ी।

इससे पहले शनिवार को भी सीएम ने ट्वीट कर बताया था कि सीबीआई और ऐंटी करप्शन ब्रांच अब उन्हें फंसाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की फाइलें खंगाल रही है। इस बीच रविवार को सीएम ने एलजी से अपील की कि वह सोमवार को उन्हें मिलने के लिए समय दें। कुछ जरूरी मुद्दों पर चर्चा करनी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News