Captain Miller Collection Day 10: ‘कैप्टन मिलर’ को छुट्टी का फायदा, रविवार को धनुष की मूवी ने कमाए इतने करोड़
|Captain Miller Collection Day 10 बॉक्स ऑफिस पर धनुष की मूवी कैप्टन मिलर ने ठीकठाक कलेक्शन कर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। फिल्म के कलेक्शन ग्राफ से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है। इंडियन कलेक्शन के साथ ही कैप्टन मिलर ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धाक जमाए हई है।