Cannes Film Festival 2024 में पहुंचे ‘हीरामंडी’ के ‘ताजदार’, Taha Shah को देखते ही रो पड़े फैंस
|कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम इन दिनों हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड की गलियों में भी खूब देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस साल भी स्टार्स अपने ग्लैमर से लाइमलाइट जरूर चुरा है। कान्स में जहां ऐश्वर्या राय बच्चन कियारा आडवाणी उर्वशी रौतेला के लुक की चर्चा है वहीं हीरामंडी एक्टर ताहा शाह का जलवा भी कम नहीं है।