#Cannes: इंडो-वेस्टर्न लुक में दिखीं सोनम तो ऐसा था मल्लिका का Outfit

मुंबई: 6 बार कान्स के रेड कारपेट पर इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकीं सोनम कपूर ने बुधवार को amfAR सिनेमा अगेंस्ट AIDS गाला में डेब्यू किया। इवेंट में वे इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में दिखीं। सोनम ने Ralph And Russo की इम्ब्रॉइडर्ड गाउन के साथ कल्याण ज्वैलर्स के झुमके कैरी किए। अपने लुक को उन्होंने लाइट मेकअप और क्वर्की हेयर डू से कम्पलीट किया। सिजलिंग लुक में मल्लिका…     #Cannes में दिखे सोनम के डिफरेंट अंदाज, ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में आईं नजर एक ओर जहां सोनम डिसेंट लुक में पहुंचीं। वहीं, सेरेमनी के लिए मल्लिका ने बोल्ड आउटफिट चुना। वे Georges Hobeika की पर्पल कट गाउन में क्लिक की गईं। बता दें, मल्लिका की फिल्म 'टाइम राइडर्स' की स्क्रीनिंग कान्स 2016 में हुई है। वहीं, सोनम कान्स में पिछले 6 सालों से लॉरियल पेरिस को रिप्रेजेंट कर रही हैं।    आगे की स्लाइड्स पर देखें, amfAR GALA में पहुंचीं सोनम कपूर (2-6) और मल्लिका शेरावत (7-10) की PHOTOS… 

bhaskar