Buzz: पॉलिटिशियन के पोते नहीं तो क्या इन्हें डेट कर रही हैं श्रीदेवी की बेटी?
|मुंबई: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अब तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है। लेकिन अपने स्टाइल स्टेटमेंट और रिलेशनशिप की वजह से वे हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। पिछले साल ऐसी खबरें थी कि वे पॉलिटिशियन सुशील कुमार शिंदे के पोते शिखर पहारिया को डेट कर रही हैं। वे शिखर को स्मूच करने हुए भी कैमरे में कैद हुई थी। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर से अलग होकर जाह्नवी अब अक्षत रंजन को डेट कर रही हैं। कपूर फैमिली के करीब हैं अक्षत… अक्षत रंजन जाह्नवी के काफी करीब हैं। इंस्टाग्राम पर अक्षत ने जाह्नवी के साथ कई पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें इनकी स्पेशल बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। बता दें, अक्षत जाह्नवी की फैमिली से भी काफी करीब हैं। हाल ही में जाह्नवी, श्रीदेवी और बोनी कपूर के साथ अक्षत की यह फोटो सामने आई है। इसके अलावा पिछले साफ दिसंबर में 'डियर जिंदगी' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर श्रीदेवी, बोनी और जाह्नवी के साथ अक्षत थिएटर पहुंचे थे। खैर इन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में ये महज दोस्त हैं या कपल, इसका अपडेट भी हम आपको…