Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘भोला’ ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, ‘दसरा’ और ‘रावणासुर’ ने टेक दिए घुटने
|Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। भोला की शुरुआत भले ही धीमी हुई हो लेकिन अब 18वें दिन में फिल्म ने घरेलू और दुनियाभर में दसरा और रावणासुर को पछाड़ दिया है। जानिए फिल्मों का पूरा हाल।