Box Office Report: दर्शकों के लिए तरस रही ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘सुखी’ के हाल ने भी किया दुखी
|Box Office Report सितंबर के महीने में जवान फिल्म का जादू देखने को मिला। वहीं द ग्रेट इंडियन फैमिली और सुखी भी इस मंथ रिलीज हुई जो जवान की आंधी में खुद की पकड़ बनाने की पूरी कोशिश में लगी है। विक्की कौशल और शिल्पा शेट्टी की फिल्में कॉमेडी से भरपूर हैं। इसके बाद भी फिल्म लोगों को गुदगुदाने में नाकामयाब नजर आ रही है।