Box Office Collection: ‘फाइटर’ की आंधी में भी ‘हनु मैन’ ने दिखाया दम, महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ की हुई ये हालत
|Box Office Collection साउथ राज्य से आई कई फिल्मों को टिकत विंडो पर एवरेज रिस्पांस मिला। इनमें महेश बाबू की गुंटूर कारम से लेकर धनुष की कैप्टन मिलर तक शामिल है। इन फिल्मों की कमाई पर ऋतिक रोशन की फाइटर का कोई असर पड़ा भी है या नहीं चलिए जानते हैं। इसके लिए एक नजर डालेंगे उन फिल्मों पर जो मकर संक्रांति पर रिलीज हुई थीं।