Box Office 2022: पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर पटखनी खाता रहा बॉलीवुड, ‘सर्कस’ के साथ साल की आखिरी उम्मीद भी ढेर
|Box Office 2022 Report साल की शुरुआत में फिल्मों के रिलीज प्लान पैनडेमिक के कारण हिचकोले खाते रहे मगर इसके बावजूद मार्च में आयीं द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी ने उम्मीदें जगायीं जो आने वाले महीनों में धराशायी हो गयीं।